एजाज खान को टिक टॉक पर एक वीडियो बनाना पड़ा मंहगा

पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत में सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु, 2 की हालत गंभीर उतरी भारत सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्व में इस बार चैत्र मास मेलों में सात करोड तीस लाख रूपये का चढावा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ का शुरू हुआ उपचार

एजाज खान को टिक टॉक पर एक वीडियो बनाना पड़ा मंहगा

Swati 19-07-2019 13:08:22

बिग बॉस एक्स कंस्टेंट और बॉलीवुड एक्टर एजाज खान  (Ajaz Khan) को टिक टॉक पर एक वीडियो बनाना मंहगा पड़ गया है । एक्टर को एक टिकटॉक वीडियो के कारण मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इस वीडियो के कारण एजाज को सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और सामाजिक सौहार्द का माहौल खराब करने के आरोप का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायत आई 

आपको बता दें कि हाल ही में तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में टिकटॉक 07 ग्रुप ने एक विवादित वीडियो शेयर किया था। एजाज खान ने उस ग्रुप को सपोर्ट किया था।  इसके बाद उन्होंने फैजू नाम के एक व्यक्ति के साथ वीडियो के बनाकर मुंबई पुलिस का मजाक बनाया था। फैजू के खिलाफ पहले से ही एक शिकायत दर्ज थी। एजाज खान
पर आरोप है कि उनके द्वारा बनाया वीडियो सांप्रदायिक है।  उनका मानना था कि उन लोगों ने कुछ गलत काम नहीं किया है। अभी पुलिस इस मामले में एजाज से पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एजाज खान का नाम किसी विवाद में सामने आया था। मई के महीने में उन पर एक मॉडल और फैशन शो के आर्गेनाइजर ने मार-पिटाई का आरोप लगाया था। मुंबई के वाशी पुलिस थाने में एजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा साल 2018 में उनका नाम ड्रग्स मामले में भी सामने आया था। आपको बतादें कि एजाज को बिग बॉस के सीजन 7 में अच्छी खासी पहचान मिली थी। इसके अलावा वो अल्लाह के बंदे, सिंघम रिटर्न, रक्त चरित्र और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :