'ये उन दिनों की बात है' सीरियल के फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द बंद होगा शो

30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत में सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु, 2 की हालत गंभीर उतरी भारत सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्व में इस बार चैत्र मास मेलों में सात करोड तीस लाख रूपये का चढावा

'ये उन दिनों की बात है' सीरियल के फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द बंद होगा शो

Swati 15-07-2019 12:08:42

सोनी टीवी पर 90 के दशक का जादू बिखेरने वाला शो 'ये उन दिनों की बात है' को शुरुआत से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अब इस शो को पसंद करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबरों के मुताबिक ये शो जल्द ही बंद होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, चैनल ने बीते दिनों ये फाइनल किया है कि अगस्त के बीच में शो को बंद कर दिया जाए, लेकिन शो को शो को बंद करने की वजह इसकी टीआरपी नहीं है। 

खबरों की मानें तो कहानी अब उस मोड़ पर है जहां चीजें सेट हो रही हैं और उसे खत्म करना ही बेहतर है। जबरदस्ती किसी शो को खींचना ठीक नहीं है।

Image result for ye un <script async src=
dino ki baat">

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है। शो को 16 अगस्त तक बंद कर दिया जाएगा। वैसे बता दें कि अभी तक शो के मेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है।

वैसे ऐसा कहा जाता है कि इस शो की कहानी में कोई इमेजिनेशन नहीं था। ये शो प्रोड्यूसर साक्षी और सुमित मित्तल की रियल लाइफ पर लिखी गई है। शो के अभी चल रहे प्लॉट की बात करें तो इन दिनों समीर, हीरो बनने के लिए मुंबई में है। उनके साथ नैना भी वहीं है और अब वो राइटिंग का काम करने लगी हैं। लेकिन अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि शो का एंड कैसे होता है।  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :