इंडिया में लॉन्च हुए JVC के 6 नए स्मार्ट टीवी

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त इन ड्रिंक्स की मदद से Vitamin D की कमी को दूर करे बेंगलुरु-रामनवमी पर हिंसा की घटना सामने आई सलमान खान फायरिंग मामले-मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की कलरएसेंस वाले नंदा का गोरखधंधा चोर ठग या व्यवसायी गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हैं ये 3 ड्रिंक्स

इंडिया में लॉन्च हुए JVC के 6 नए स्मार्ट टीवी

Deepak Chauhan 14-06-2019 17:52:40

जापानी ब्रांड जेवीसी ने भारतीय बाजार में एक साथ 6 नए स्मार्ट LED टेलीविजन लॉन्च कर दिए हैं। ये सभी टीवी स्क्रीन साइज को देखते हुए अफोर्डेबल हैं। कंपनी का सबसे सस्ते 24-इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 7499 रुपए है। नए टीवी में 32-इंच के 3 और 39-इंच के 2 मॉडल शामिल हैं। इन सभी टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इनसे श्याओमी की टीवी को टक्कर मिल सकती है, जिसकी रेंज 12499 रुपए से शुरू है।


स्मार्ट टीवी की प्राइस लिस्ट

टीवी के मॉडल          कीमत

JVC 24N380C   
7,499 रुपए

JVC 32N380C 9,999 रुपए

JVC 32N385C 11,999 रुपए

JVC 32N3105C 11,999 रुपए

JVC 39N380C 15,999 रुपए

JVC 39N3105C 16,999 रुपए


स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस

इन सभी टेलीविजन में स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे ब्लूटूथ, वाई-वाई, इथरनेट, स्क्रीन कास्टिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। USB पोर्ट, HDMI पोर्ट भी मिलेंगे। टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया है। सभी टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट दिया है। इनमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे प्री-इन्स्टॉल ऐप्स मिलेंगे। वहीं, यूजर जरूरत को हिसाब से ऐप्स भी इन्स्टॉल कर पाएंगे। साउंड के लिए 24 वॉट के स्पीकर्स मिलेंगे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :