कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का गांव में रुकने का कैंपेन, कहा 5 स्टार की सुविधाएं नहीं चाहिए

पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार दंतेवाड़ा 18 नक्सली सरेंडर हमीरपुर में मतदान बढ़ाने का लिया गया संकल्प मऊ में मतदान के लिए दिलाई गई शपथ गर्मियों में बढ़ गई है गैस और अपच की समस्या Dream Girl 3 में अनन्या पांडे नहीं सारा अली खान नजर आएगी Liquor Shop Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके PM-चुनावी दौरा-प्रदेश मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त

कर्नाटक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का गांव में रुकने का कैंपेन, कहा 5 स्टार की सुविधाएं नहीं चाहिए

22-06-2019 17:13:17

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को यादगिर जिले के गुरमिटकल में गांव में रुकने का कैम्पेन ग्राम वास्तव्य 2.0 शुरू किया। यहां कुमारस्वामी एक स्कूल में जमीन पर लगे बिस्तर में सोते नजर आए। मुख्यमंत्री ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया, जिसमें उन्हें गांवों में 5-स्टार सुविधाएं मिलने की बात कही जा रही थी।

कुमारस्वामी ने एक गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘5-स्टार सुविधाएं क्या होती हैं? मैं तो सड़क पर भी सोने के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या मुझे जरूरी सुविधाएं लेने का भी हक नहीं। ऐसे में मैं रोज काम कैसे करूंगा। एक छोटा बाथरूम जरूर बनवाया गया है। मैं उसे (बाथरूम को) अपने पीछे लटकाकर नहीं घूम सकता।’’ कुमारस्वामी का बयान उस वक्त आया जब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मुख्यमंत्री को गांवों में लग्जरी सुविधाएं मिल रही हैं। 

‘वॉल्वो से नहीं, साधारण बस से गांवों में घूम रहा’

कुमारस्वामी ने सफाई दी- मैं गांवों में बच्चों की मदद करूंगा। मैं यहां वॉल्वो (लग्जरी बस) से नहीं, बल्कि साधारण बस से आया हूं। मुझे भाजपा से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। मैं झोपड़ी में भी सो सकता हूं। जब मेरे
पिता (एचडी देवेगौड़ा) प्रधानमंत्री थे, तब मैं रूस में ग्रेंड क्रेमलिन पैलेस में सो चुका हूं। मैं जिंदगी में सबकुछ देख चुका हूं।

‘‘मेरे कुछ दोस्त पूछ रहे हैं कि मैं गांव में रुकने का कैम्पेन क्यों चला रहा हूं। वे विधानसभा से काम कर सकते हैं। मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि छलावे के कामों को विपक्ष के लिए रहने दें। मैं हर महीने दो से चार गांवों में जाऊंगा।’’ 2006 में जब कुमारस्वामी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब वे ग्रामीणों के घरों में जाकर रुकते थे।

कुमारस्वामी के दौरे को लेकर जेडीएस ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीणों की मदद करना चाहते हैं। वे बीएस येदियुरप्पा की तरह नहीं हैं। कुमारस्वामी घर का बना खाते हैं, न कि किसी महंगी होटल से बुलाकर। वे (कुमारस्वामी) ट्रेन से सफर करते हैं। चैरिटी घर से ही शुरू होती है। बीते 5 साल में नरेंद्र मोदी ने कितने देशों की यात्रा की?’’

भाजपा का आरोप

जेडीएस के सवाल पर कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट किया, ‘‘कुमारस्वामी के गांव के दौरों में उनके खाने, रहने, यात्रा, विज्ञापनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर पैसा खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री यात्राओं में टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च कर रहे हैं।’’

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :