INDvsWI: इन खिलाडियों में देखने को मिलेगी असली जंग

बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त इन ड्रिंक्स की मदद से Vitamin D की कमी को दूर करे बेंगलुरु-रामनवमी पर हिंसा की घटना सामने आई सलमान खान फायरिंग मामले-मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की कलरएसेंस वाले नंदा का गोरखधंधा चोर ठग या व्यवसायी गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हैं ये 3 ड्रिंक्स आज का राशिफल भारत में वर्कप्लेस की बढ़ रही डिमांड 46 साल की तनीषा मुखर्जी मां बनने को तरस रहीं PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश सिंघम अगेन के सेट से सामने आईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

INDvsWI: इन खिलाडियों में देखने को मिलेगी असली जंग

Deepak Chauhan 03-08-2019 14:20:59

विश्व कप के बाद भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा। कोहली एंड कंपनी कार्लोस ब्रैथवेट की सेना के साथ शनिवार (3 अगस्त) को सैंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल पर पहला मैच खेलेगी। 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारत को 3 मैचों की ही वनडे सीरीज खेलनी। उसके बाद दो टेस्ट मैच होंगे, जिसके साथ भारत की टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होगा। आइए एक नजर डालते फ्लोरिडा में किन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में आपस में जंग होगी। 


रोहित शर्मा बनाम ओशाने थॉमसः

 ओपनर रोहित शर्मा क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाते हैं। पारी की शुरुआत में ही उनका सामना ओशाने थॉमस से होगा। टी-20 में थॉमस की 18 गेंदों पर रोहित केवल 20 रन बना पाए हैं। थॉमस ने उन्हें एक बार आउट किया है। 


शिखर धवन बनाम शेल्डन कौट्रेलः

 विश्व कप के दूसरे चरण में अनुपस्थिति रहने के बाद शिखर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह कितने फिट होकर लौटे हैं, इसका परीक्षण करेंगे तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल। सीमित ओवरों के क्रिकेट में दोनों का सामना कभी नहीं
हुआ है। फ्लोरिडा में पहली बार दोनों एक-दूसरे का सामना करेंगे।


विराट कोहली बनाम सुनील नरेनः 

कोहली और सुनील नरेन पुराने दुश्मन हैं। इन दोनों ने आईपीएल में कुछ मौकों पर एक-दूसरे का सामना किया है। आईपीएल में नरेन की 94 गेंदों पर कोहली ने 99 रन बनाए हैं, लेकिन वह दो बार आउट भी हुए हैं। 


इविन लुइस बनाम भुवनेश्वर कुमारः 

पिछली बार जब इविन लुइस भारत के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले थे तो उन्होंने शानदार शतक लगाया था। वेस्टइंडीज एक रन से मैच जीत गया था। लेविस को रोकने के लिए भुवनेश्वर उन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे। भुवनेश्वर की 23 गेंदों पर लेविस ने 29रन बनाए हैं और वह कुमार की गेंदों पर एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। 


कीरोन पोलार्ड बनाम क्रुणाल पांड्याः 

इस बात की संभावना है कि पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। खासतौर पर इसलिए भी कि वह आईपीएल में खेलकर काफी खिलाड़ियों को जानते हैं। मुंबई इंडियंस में क्रुणाल पांड्या उनके टीम मैट हैं। पोलार्ड अब तक पांड्या की 9 गेंदें खेले हैं और उन्होंने इतने ही रन बनाए हैं। पांड्या ने कभी उन्हें आउट नहीं किया।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :