मन है घूमने का तो पैसे की चिंता छोड़ इन बातो पर करे गौरं

उच्च न्यायालय के आदेषो के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु शिमला पर चला प्रशासन का पीला पंजा राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न Jodhpur : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश जोधपुर पहुंचे भाजपा ने हुबली की घटना पर कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना ओडिशा: झारसुगड़ा में नाव हादसा श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकूट मतदाता जागरूकता -मिर्जापुर इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान आज का राशिफल Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा

मन है घूमने का तो पैसे की चिंता छोड़ इन बातो पर करे गौरं

Deepak Chauhan 06-05-2019 20:16:49

मन है घूमने का तो पैसे की चिंता छोड़ इन बातो पर करे गौरं 


कॉलेज के दिनों में हर किसी का मन करता है कि दोस्तों के साथ किसी बढ़िया से डेस्टिनेशन पर जाएं। जहां खूबसूरती, शांति और एडवेंचर का कॉम्बो हो। लेकिन कॉलेज के वक्त बजट के चलते मन मार लेते हैं और कई ऐसी बेहतरीन यात्राएं नहीं कर पाते जो शायद हमारी जिंदगी को बदल देती। इसलिए आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप कॉलेज के टाइम में छोटी-छोटी यात्राओं का अनुभव ले सकते हैं।

टेंट में खर्च करें

किसी होटल व होमस्टे में रहने के बजाए आप टेंट में पैसा खर्च करें। टेंट का खर्च होटल और होमस्टे के मुकाबले बहुत कम होगा और आपका एकस्ट्रा खर्च बच सकता है। कभी-कभी कई ऐसे ट्रेक्स होते हैं जहां आपको टेंट में रात बितानी पड़े। ऐसी ट्रेक्स किसी व्यस्त पहाड़ी शहर में लंबी छुट्टियां बिताने से कई ज्यादा रोमांचक और सस्ता होता है।ट्रैवलिंग के दौरान हमेशा एक पानी की बोतल लेकर जरुर चलें। इससे आपको बार-बार पानी की बोतल खरीदनी नहीं पड़ेगी और एक्सट्रा खर्च आपके बच जाएंगे। जिसका उपयोग आप आगे कर सकते हैं। इसके अलावा पानी की
बोतलें वहां की प्रकृति को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि वहां के नेचर को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं। 

डिस्काउंट्स होटल ढूंढें

कई बार किसी शहर में होटल्स बहुत महंगे होते हैं। पर ऐसे वक्त में आप अपना दिल छोटा ना करें और कई सारी वेबसाइट्स पर समय बिताकर कम दाम वाले होटल खोजें। की बार पांच सितारा होटल भी आपको डिस्काउंट दे देता है। इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले सस्ते होटल की बुकिंग कर लें।

ब्लॉग्स पढ़ें

कई ऐसे ट्रैवलर होते हैं जो बेहद कम पैसे में दुनिया की सैर कर रहे होते हैं और अपनी कहानियों को वो शेयर करते हैं। इसलिए आप ट्रैवल ब्लॉग्स पढ़ें। ताकि आपको इस बात का आइडिया मिल सके कि किस तरह कम दाम में यात्रा करें। इसके अलावा अजनबियों से भी बात करें।  सफर के दौरान यह भी ज़रूरी है की आप जहां सफर कर रहे हो वहां के स्थानीय लोगों से बोल चाल बढ़ाएं ताकि आप उनके बारे में और उनकी जगह के बारे में और जान सकें। कई बार रहने-खाने की कई दिक्कतें तो लोगों से बस बात करके ही हल हो जाती हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :