एक गांव जहाँ पर लड़की की वर्जिनिटी टेस्ट पर टिका होता है शादी जैसा पवित्र रिश्ता

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

एक गांव जहाँ पर लड़की की वर्जिनिटी टेस्ट पर टिका होता है शादी जैसा पवित्र रिश्ता

Deepak Chauhan 21-05-2019 16:56:13

आत्म सम्मान के लिए आज बहुत से कार्य किये जा रहे है। हर कार्य को एक अलग रूप में पेश किया जा रहा है। कई बार तो नारीवादी मुद्दों पर फ़िल्में बनायीं जाती जाती है और कई बार लेख लिखे जाते है ऐसी ही एक शार्ट फिल्म मैने कुछ दिन पहले देखि जिदमे नारी के अतिविशिस्ट सम्मान पर सवाल उठाया जाता है। मैंने शॉर्ट फ़िल्म देखी थी ‘Seal’. इस फ़िल्म में एक लड़की को शादी की पहली सुबह वर्जिनिटी टेस्ट से गुज़रना पड़ता है, लेकिन इस प्रथा से लड़ते हुए इसमें उसका पति साथ देता है.


वर्जिनिटी टेस्ट' वाला गांव 

ऐसा ही कुछ जो शॉर्ट फ़िल्म में हुआ था, वो असल ज़िंदगी में हुआ है. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में. जहां कंजरभाट समुदाय की लड़कियों को शादी की पहली रात 'वर्जिनिटी टेस्ट' से गुज़रना पड़ता है. इस टेस्ट के दौरान लड़की को शादी की पहली सुबह अपनी बेडशीट चेक करानी होती है. अगर बेडशीट पर ब्लड का निशान नहीं मिलता है तो लड़की वर्जिन नहीं है और इस शादी को ये समुदाय अवैध करार दे देता है.

इसी कुकृत्य और अपने समुदाय के ख़िलाफ़ 23 साल की ऐश्वर्या तमाईचीकर ने आवाज़ उठाई तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. यहां तक कि उसे नवरात्रि के डांडिया समारोह में भी जाने से रोका गया. ऐश्वर्या के साथ इस लड़ाई में उनके पति भी शामिल हैं.


Stop the V-Ritual’ कैंपेन की शुरुआत 

आपको बता दें कि इस वर्जिनिटी टेस्ट को रोकने के लिए दिसम्बर 2017 में एक अन्य महिला ने ‘Stop the V-Ritual’ कैंपेन शुरू किया था, लेकिन इस साल इस कैंपेन ने तूल तब पकड़ा जब ऐश्वर्या और उनके पति ने इस रिवाज का विरोध किया. उन्होंने पंचायत के सदस्यों को बेडशीट दिखाने से इनकार कर दिया. मई में पंचायत ने इस जोड़े का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया ता. जून में वो एक शादी में शामिल होने गई थी, वहां उसके ऊपर हमला हुआ. इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने केस दर्ज कराया था और पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में सभी आरोपी
जमानत पर रिहा हो गए थे.

ये मामला दोबारा गंभीर तब हुआ जब ऐश्वर्या को हाल ही में जाट पंचायत द्वारा आयोजित एक डांडिया समारोह में जाने से रोक दिया गया. ऐशवर्या बताती हैं कि, 'पिछले दिनों मैं पिंपरी के एक डांडिया समारोह में हिस्सा लेने गई तो वहां जाते ही संगीत बंद हो गया. उनकी मां वहां आईं और उनसे वहां से जाने को कहा. मैं पंडाल के पीछे आई, लेकिन फिर भी संगीत शुरू नहीं हुआ. एक वृद्ध व्यक्ति ने घोषणा की कि अब डांडिया का समारोह तभी शुरू होगा जब कुछ लोग पंडाल के बाहर जाएंगे. उस समय वहां लगभग चार सौ लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. मैंने जैसे ही पंडाल छोड़ा संगीत शुरू हो गया. इससे साफ़ है कि समुदाय ने मेरा बहिष्कार कर दिया है.'

इसके बाद ऐश्वर्या ने पिंपरी थाने में तहरीर देकर आठ लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई. सभी आरोपी जाट पंचायत के सदस्य हैं. इनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने महिला को समुदाय से बहिष्कार करने का फ़रमान सुनाया. एसीपी सतीश पाटिल ने कहा कि कंजरभाट समुदाय के सदस्य सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सामाजिक बॉयकॉट (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2016 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है.

वैसे अगर देखा जाए तो ये बहुत ही सतही बात है कि अगर निशान नहीं दिखा तो लड़की वर्जिन नहीं है, ऐसा नहीं होता है, Hymen कभी-भी ब्रेक हो सकता है. क्योंकि आज कल हर क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसलिए निशान होने का एक कारण उनकी द्वारा की जाने वाली एक्टिविटी भी हो सकती है, जैसे साइकलिंग, स्पोर्ट्स. इन लोगों को शिक्षित होने की ज़्यादा ज़रूरत है

इस रिवाज़ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाली ऐश्वर्या ने साबित कर दिया कि ये कलयुग है सतयुग नहीं. यहां अग्निपरीक्षा लेना बहुत मुश्क़िल है. आज हम उस दौर में हैं जहां हम सब शिक्षित हैं और सही-ग़लत जानते हैं, तो ऐश्वर्या के इस क़दम में हम सबको उसका साथ देना चाहिए और इस कैंपेन ‘Stop the V-Ritual’ के समर्थन में जमकर आवाज़ उठानी चाहिए.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :