द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन इलाके में दिनदहाड़े गैंगवार, 2 लोगों की मौत

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन इलाके में दिनदहाड़े गैंगवार, 2 लोगों की मौत

Khushboo Diwakar 20-05-2019 12:10:53

  • एक बदमाश को दूसरे ने मारी गोली, दूसरा पुलिस की गोली का हुआ शिकार
  • बदमाश विकास ने प्रवीण को ताबड़तोड़ मारी गोलियां, बाद में खुद भी मारा गया
  • दोपहर बाद  करीब 3.30 बजे गोलियों से दहल उठा द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन इलाका

नई दिल्ली. दिल्ली के बदमाशों में चल रही आपसी रंजिश रविवार काे सड़कों पर आ गई। रविवार शाम काे गैंगवार में 2 बदमाश मारे गए। एक बदमाश दुश्मन गैंग की गोली से तो दूसरा बदमाश पुलिस की गोली से मारा गया।


पुलिस के मुताबिक द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे रविवार दाेपहर 3.30 बजे कुछ बदमाशों ने एक कार पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में कार में सवार एक शख्स मारा गया। फायरिंग की आवाज सुन सड़क के दूसरी तरफ खड़ी पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर रहे बदमाशों को ललकारा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।  जवाबी कार्रवाई में पीसीआर के कांस्टेबल नरेश की गाेली से हत्या करने वाला बदमाश भी मारा गया। पुलिस अधिकारियाें के मुताबिक नरेश को अब आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश की जाएगी। जिस शख्स की कार में मौत हुई उसका नाम प्रवीण गहलोत था। जो मंजीत महल गैंग से ताल्लुक रखता था। वहीं प्रवीण को गोली मारने वाले बदमाश का नाम विकास दलाल था।

द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे भीड़-भाड़ के बीच रविवार को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे कुख्यात बदमाश मंजीत महाल और प्रदीप सोलंकी गैंग के बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि गैंगवार में करीब एक दर्जन से अधिक गोलियां चलीं। जिसमें एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बदमाश ने अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गैंगवार में एक बदमाश घायल भी हो गया। घायल बदमाश अपने एक अन्य सहयोगी के साथ फरार हो गया। मृतकों की पहचान प्रवीण गहलोत उर्फ गोलू और विकास दलाल के रूप में हुई है। प्रवीण, महाल गैंग का बदमाश है और उसका फाइनेंसर बताया जा रहा है। जबकि विकास, सोलंकी गैंग का बदमाश है। वारदात की सूचना मिलने पर जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। विकास दलाल ने प्रवीण गहलोत को काफी नजदीक से गोलियां मारी थीं।

पीसीआर में तैनात सिपाही नरेश की गोली मुठभेड़ में विकास दलाल को लगी।
प्रवीण और विकास, दोनों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया जबकि विकास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों बदमाश पहले मंजीत महाल गैंग से संबंध रखते थे। लेकिन बाद में यह गैंग दोफाड़ हो गया और एक अन्य प्रदीप सोलंकी गुट बन गया। दोनों सरगना फिलहाल जेल में बंद है। फिलहाल बिंदापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

विकास ने प्रवीण की कार ओवरटेक कर मारी गोली

पश्चिमी रेंज के संयुक्त आयुक्त मधुप तिवारी ने बताया कि द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे एक स्विफ्ट कार चालक ने आगे चल रही रिट्ज कार को ओवरटेक कर रोका। रिट्ज कार में सवार प्रवीण गहलोत जब तक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही विकास दलाल ने उसकी कार के अगले शीशे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जब विकास को लगा कि कार में चालक सीट पर बैठे प्रवीण गहलोत को गोली नहीं लगी है तो उसने दरवाजा खोलकर उस पर कई राउंड गोलियां चलाईं।

पीसीआर पर तैनात थे सिपाही नरेश

मधुप तिवारी ने बताया कि नरेश ने गोलियों की आवाज सुनी तो वह डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर गए और बदमाश विकास को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन विकास ने नरेश की ओर भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। नरेश ने जवाबी फायरिंग में 3 गालियां चलाईं, जिसमें से 1 गोली विकास को जा लगी और वह घायल होकर गिर गया। इस मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश को भी गोली लगी। उसके बाद वह अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया। मुठभेड़ की जानकारी 3.51 बजे पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण और विकास, दोनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में केस दर्ज कर जांच के लिए करीब आधा दर्जन टीमें गठित कर दी गई हैं।


सिपाही नरेश को किया जाएगा सम्मानित
पीसीआर डीसीपी दीपक पुरोहित ने कहा है कि इस मामले में बहादुरी का परिचय देने वाले पीसीआर वैन में तैनात सिपाही नरेश को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जान की परवाह किए बिना दूसरी ओर से डिवाइडर को फांद कर आए थे।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :