RBI की घोषणा: 10 रुपये के नए नोटों पर RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के रहेंगे सिग्नेचर

Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत में सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु, 2 की हालत गंभीर

RBI की घोषणा: 10 रुपये के नए नोटों पर RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के रहेंगे सिग्नेचर

Khushboo Diwakar 21-05-2019 12:38:05

RBI ने यह भी कहा है कि 10 रुपये के पुराने सभी नोट भी वैध बने रहेंगे.

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा. ये नए नोट महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत ही होंगे. 10 रुपये के नए नोटों पर RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के ​हस्ताक्षर रहेंगे. RBI द्वारा जारी बयान के मुताबिक, नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के मौजूदा 10 रुपये के नोटों की तरह ही होगा. RBI ने यह भी कहा है कि 10 रुपये के पुराने सभी नोट भी वैध बने रहेंगे.

200 और 500 रु के नए नोट भी होंगे जारी

अप्रैल में RBI ने महात्मा गांधी न्यू सीरीज में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 200 और 500 रुपये के नए नोटों को जारी करने का एलान किया था. इसके अलावा केन्द्रीय बैंक ने 20 रुपये के नए नोट जारी करने की भी घोषणा की थी और कहा था कि
पुराने नोट भी वैध रहेंगे.

अब कैसा होगा 20 रु का नया नोट

RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 20 रुपये के नए नोट रंग हरापन लिए हुए पीला होगा. यह 63 मिमी चौड़ा और 129 मिमी लंबा होगा. नोट के पीछे के हिस्से पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए एलोरा की गुफाओं का चित्रण किया गया है. पीछे बाईं ओर वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी होगी.

नए नोट के आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्रण बीच में है. इसी साइड पर नोट का मूल्य हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में लिखा होगा और RBI, भारत, India और 20 माइक्रो लेटर्स के रूप में होंगे. सुरक्षा पट्टी पर भारत और RBI लिखा होगा. नोट के अगले हिस्से पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का प्रतीक चिन्ह महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिनी तरफ होगा और नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ होगा. नोट का नंबर बायें से दाहिनी तरफ बढ़ते आकार में छपा हुआ होगा!

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :